होली की धूम के बीच एक बड़ी ही बुरी खबर मुंबई से है. यहां उस समय रंग में भंग पड़ गया जब होली के रंगों के कारण करीब 150 बच्चे बीमार पड़ गए. मुंबई के सायन और धारावी इलाके के इन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.