जितना बड़ा नाम, उससे बड़ा धंधा और उससे बड़ा पंगा. इन दिनों बीजेपी के अध्यक्ष नितिन गडकरी का इससे वाजिब कोई परिचय नहीं हो सकता. उनके पूर्ति ग्रुप में साझीदार कंपनियों का फर्जीवाड़ा इतना खुल चुका है कि गडकरी से जवाब देते नहीं बन रहा. आजतक की टीम बीजेपी अध्यक्ष की कंपनी से जुड़ी पांच कंपनियों का सच जानने निकली तो झूठ का पूरा पुलिंदा हमारे सामने था.