छड़ी मुबारक की पूजा के साथ ही पूरी हो गई अमरनाथ यात्रा. पिछले डेढ़ महीनों से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए चलने वाली यात्रा आज रक्षाबंधन के दिन समाप्त हो गई. एक अनुमान के मुताबिक इस साल यात्रा में करीब 8 लाख श्रद्दालु शामिल हुए. आज यात्रियों का आखिरी जत्था छड़ी मुबारक के साथ अमरनाथ पहुंचा और इसी के साथ अमरनाथ यात्रा की समाप्त का ऐलान कर दिया गया.