एक फॉर्महाउस में चार लोगों की हत्या की सनसनीखेज खबर मिली है... ये वारदात हुई है मुंबई से कुछ दूर पनवेल में... रायगढ़ जिले के पनवेल में एक फार्महाउस में बुधवार सुबह चार लोगों की लाश मिली... इनमें से तीन लोगों की शिनाख्त हो गई है... जबकि चौथे की अभी पहचान नहीं हो सकी है.