मध्य प्रदेश के सिहौर में दो भाइयों के अंदर लालच की ऐसी लहर उठी कि उन्होने बारी-बारी से अपने सगे भाई के परिवार के पांच लोगो का रस्सी से गला घोंट दिया दरिंदो पर जमीन का लालच इस कदर हावी था कि अपने दो नन्हे भतीजों का गला दबाते समय भी इनके हाथ नहीं कांपे.