मुंबई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, IAS की बेटी जिसका नाम पल्लवी बताया जा रहा है का शव उसके फ्लैट में मिला है. पल्लवी की किसी ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी है, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.