सोमवार की शाम पटना में लोग छठ पूजा में मगन थे कि तभी एक अफवाह दौड़ी और 18 जिंदगियों को रौंदकर चली गई. ये अफवाह कैसे फैली, भगदड़ कैसे मची, ये सब तो जांच के बाद पता चलेगा. फिलहाल तो महापर्व पर मातम फैल ही गया.