बिहार के पटना में शाम करीब पांच बजे भीषण भगदड़ मच गई. भगदड़ में अब तक कम से कम 18 लोगों के मारे जाने की खबर है. भगदड़ को लेकर लोगों में सरकार के खिलाफ गहरा रोष है. मौके को भुनाते हुए विपक्ष ने भी सरकार पर हमला बोल दिया है. अब से कुछ देर पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि हादसा नहीं हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.