आज प्रधानमंत्री नीति आयोग के दिग्गज अर्थशास्त्रियों से करेंगे मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा.बैठक में वित्त मंत्री जेटली समेत कई केंद्रीय मंत्रियों की होगी मौजूदगी, आर्थिक नीति को लेकर होगी चर्चा. दावोस समिट से पहले बुलाई गई ये बैठक काफी अहम, 23 जनवरी को मोदी दावोस में विश्व आर्थिक मंच को करेंगे संबोधित.