सीमा पर पाकिस्तान की फायरिंग में कैप्टन समेत 4 जवानों की शहादत पर देशभर में गुस्सा है. भारत ने पाकिस्तान से कड़ा एतराज जताया. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भी जवानों की शहादत का मामला गूंजा और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे. वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ शरत चंद ने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सेना के पराक्रम और शौर्य पर भारतीयों को पूरा भरोसा है.