सीबीएसई पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई तेज.. 60 लोगों से पूछताछ. पेपर लीक मामले में पुलिस को मास्टरमाइंड की तलाश.. ट्यूटर, छात्र और कोचिंग चलाने वालों से पूछताछ. दिल्ली के राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंचर चलाने वाले विकी से चल रही है पूछताछ.. अभी तक नहीं मिला कोई सबूत. पेपर लीक पर पहली बार CBSE चीफ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- छात्रों के हित में है दोबारा परीक्षा कराना.