उत्तरकाशी का धराली गांव 5 अगस्त को भीषण सैलाब की चपेट में आ गया था. दो दिन बाद भी हालात ज्यादा सुधरे नहीं हैं. भटवारी से टूटा हाईवे का एक हिस्सा दुरुस्त किया गया है, लेकिन धराली तक राहत और मदद पहुंचाने में अभी भी दिक्कतें हैं. छोटे हेलिकॉप्टर से ही रेस्क्यू टीम को धराली पहुंचाया जा रहा है. इस आपदा में धराली के करीब 150 घर, होटल और पांच मंजिला रिजॉर्ट 40 से 50 फीट मलबे में दब गए हैं. ग्राउंड जीरो से देखें एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.