उत्तराखंड में हर्षिल के पास एक सीमान्त गांव में बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटना हुई है. गृहमंत्री ने भारत सरकार की ओर से पूरी मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ, आईटीबीपी, सेना और राज्य आपदा प्रबंधन बल घटनास्थल पर पहुँच चुके हैं. सेना के लगभग 150 जवान 10-15 मिनट में ही रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुँच गए थे.