scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarkashi Tunnel Collapse: सुरंग के अंदर किस हाल में हैं मजदूर, सामने आई पहली तस्वीर, देखें

Uttarkashi Tunnel Collapse: सुरंग के अंदर किस हाल में हैं मजदूर, सामने आई पहली तस्वीर, देखें

Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी में सुरंग के अंदर की पहली तस्वीर सामने आई है. वीडियो में दिख रहा है कि सभी मजूदर सुरक्षित हैं. कुछ मुस्कुराते हुए भी दिख रहे हैं. सुरंग के अंदर बिजली है. उन्हें वॉकी-टॉकी दिया गया है. बोतल में खिचड़ी दी गई है. इस बीच उन्हें बाहर निकालने की कोशिश जारी है. देखें ये वीडियो.

The first picture inside the tunnel in Uttarkashi has been surfaced. It is seen in the video that all the workers are safe. Trapped workers have been given a walkie-talkie. Watch this video.

Advertisement
Advertisement