तेज बारिश ने पहाड़ी राज्यों में कापी मुश्किलें पैदा की हुई हैं. रूद्रप्रयाग से टिहरी तक लोग भीषण बाढ़ की मार झेल रहा है. बाढ़- बारिश में पहाड़ दरक रहे हैं. तेज बारिश की वजह से सड़क से लगी हुई कुछ दुकानें भी ढ़ह गई. 'देवभूमि' यानि उत्केतराखंड के हालात खराब हैं.