उत्तराखंड के हर्षिल क्षेत्र में भारी बारिश के कारण मलबा आने से धराली गांव में बड़ी क्षति हुई है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, 25 से 30 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं. मौसम खराब होने के कारण राहत और बचाव कार्य में बाधा आ रही है, लेकिन सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें लगातार काम कर रही हैं. फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने की प्राथमिकता है.