लोकसभा 2024 बस कुछ दूर हैं. आजतक की टीम मानिकर्णिका घाट पहुंची और वोटर्स से बातचीत की. उत्तरकाशी, जो शिव जी का उत्तर वाला निवास है, और उत्तरकाशी में जो वोटर्स हैं, वे तिहरी गढ़वाल की सीट को लेकर क्या सोच रहे हैं? देखें मणिकर्णिका घाट से ग्राउंड रिपोर्ट.