उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण जगह-जगह रास्ते मलबे से पट गए हैं. पिथौरागढ़ में बादल फटने और कोटद्वार में नेशनल हाईवे पर सैलाब आने की घटनाएं हुई हैं. ऋषिकेश में गंगा और चंद्रभागा नदियां उफान पर हैं. कोटद्वार के नेशनल हाईवे 535 पर अचानक झरना फूटने से पानी का बहाव तेज हो गया.