उत्तरकाशी के धराली में 5 अगस्त को कुदरत का भीषण कहर बरपा. 64 घंटे से अधिक समय बीत चुका है और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आशंका है कि 60 से ज्यादा लोग अभी भी मलबे में दबे हो सकते हैं. धराली तक सड़क मार्ग से पहुंचने में भारी मुश्किलें आ रही हैं क्योंकि कई स्थानों पर सड़कें पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं. भारी मशीनरी को घटनास्थल तक ले जाना एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा है.