सितंबर में मौसम का कहर पहाड़ से लेकर मैदान तक जारी है, जिसमें उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. देहरादून में डेढ़ दर्जन लोगों की मौत के सदमे के बाद, उत्तराखंड के चमोली में मूसलाधार बारिश के बाद बादल फटने की घटना हुई है. चमोली के नंदनगर इलाके में कम से कम पांच लोगों के लापता होने की आशंका है, जबकि कुल 12 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है. बादल फटने के बाद आई फ्लैश फ्लड और मलबे ने पूरे इलाके में भारी तबाही मचाई है.