उत्तराखंड के रामनगर में टाइगर के हमले से एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस इलाके में दो दिन में दो महिलाओं की टाइगर के हमले से मौत हुई. जिसकी वहज से इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी. फिर महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के अंतर्गत पड़ने वाले ढेला रेंज के सांवल्दे कशेरुवा नाले के पास से महिला लकड़ियां बीनकर आ रही थी. तभी घात लगाए बैठे टाइगर ने महिला पर हमला कर दिया. मृतक महिला की पहचान दुर्गा देवी के तौर पर हुई है.
Umaria: बांधवगढ़ में बाघिन ने महिला पर किया जानलेवा हमला, हुई मौत
टाइगर के हमले से महिला की मौत
वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से जंगल में रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर मृतक महिला के शव को कशेरुवा नाले के पास से बरामद किया. बताया जा रहा है कि जब वन कर्मियों की टीम महिला के शव की खोजबीन कर रही थी तो जंगल में टाइगर महिला के शव के ऊपर बैठकर उसे खा रहा था. बाघ की दहाड़ से वनकर्मी और ग्रामीण भी घबरा गए जिसके बाद वन कर्मियों ने मौके पर कई राउंड हवाई फायरिंग किए.
महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक महिला दुर्गा देवी अकेली रहती थी और लकड़ी व घास बेचकर अपना गुजारा करती थी. वहीं ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग के द्वारा मृतक महिला को मुआवजा दिया जाए और महिला को मौत के घाट उतारने वाले बाघ को आदमखोर घोषित करके गोली मारी जाए.
(रिपोर्ट- राहुल सिंह दरम्वाल)