scorecardresearch
 

उत्तराखंड में बदला मौसम, झमाझम बारिश से गर्मी से राहत, 17 जून तक हल्की बारिश का अनुमान, भूस्खलन और जलस्तर बढ़ने की चेतावनी

उत्तराखंड में गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है, देहरादून समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है. मौसम विभाग ने पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश की चेतावनी दी है. 17 जून तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मानसून धीरे-धीरे दस्तक दे रहा है.

Advertisement
X
उत्तराखंड में मौसम का अलर्ट 17 जून तक भारी बारिश
उत्तराखंड में मौसम का अलर्ट 17 जून तक भारी बारिश

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. गुरुवार दोपहर देहरादून में तेज बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली और तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि मानसून धीरे-धीरे प्रदेश में प्रवेश कर रहा है. खासकर कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में बुधवार को कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा गढ़वाल और कुमाऊं के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

उत्तराखंड में बारिश का अनुमान

बारिश के चलते पर्वतीय जिलों के तापमान में कमी देखी जा रही है. वहीं, पिछले सप्ताह हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जैसे मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया था. देहरादून में आज दोपहर अचानक हुई बारिश से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग का कहना है कि 17 जून तक मौसम में ऐसा ही बदलाव बना रह सकता है.

17 जून तक कई स्थानों में हो सकती है बारिश

मौसम केंद्र देहरादून के अनुसार, 11 जून से उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो रही है, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, चम्पावत में वर्षा हुई है और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हुई. 17 जून तक कुमाऊं और गढ़वाल में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है, साथ ही पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, चमोली और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement