scorecardresearch
 

उत्तराखंड में रेड अलर्ट, अगले 48 घंटे में हो सकती है जोरदार बारिश

उत्तराखंड के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. इस कारण कई जगहों पर पहाड़ दरकने की भी खबर आ रही है.

Advertisement
X
उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट (फाइल फोटो)
उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट (फाइल फोटो)

उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे में पिथौरागढ़, चमोली, नैनीताल और देहरादून में जोरदार बारिश हो सकती है. अभी भी उत्तराखंड के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. इस कारण कई जगहों पर पहाड़ दरकने की भी खबर आ रही है.

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण पहाड़ दरकने का सिलसिला जारी है. मंगलवार सुबह भूस्खलन के कारण केदारनाथ हाइवे भीरी में बंद हो गया. करीब 2 घंटे से बंद हाइवे पर सैकड़ों यात्री और स्थानीय लोग फंसे हैं. राहत और बचाव कार्य चल रहा है. इससे पहले उत्तराखंड के कई हिस्सों में पहाड़ दरकने की खबर आई थी. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

अभी हाल में उत्तराखंड में भारी बारिश से तीन लोगों की जान चली गई, जबकि अपने चरम पर हो रही मॉनसूनी बारिश से राजमार्ग बंद रहे और कई जगहों पर भूस्खलन हुआ. मौसम विभाग ने कई जिलों के अलग अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके बाद लोगों को सावधान रहने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement
Advertisement