scorecardresearch
 

उत्तराखंड: पौड़ी, चमोली, नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में 20 और 21 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के पौड़ी, चमोली, नैनीताल और पिथौरागढ़ में 20 और 21 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (IANS)
प्रतीकात्मक फोटो (IANS)

  • चमोली और पौड़ी गढ़वाल में भारी बारिश हुई तो गंगा का जलस्तर बढ़ना तय है
  • पौड़ी, चमोली, नैनीताल और पिथौरागढ़ में 20 और 21 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है.

उत्तराखंड में 20 और 21 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के पौड़ी, चमोली, नैनीताल और पिथौरागढ़ में 20 और 21 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है. अगर चमोली और पौड़ी गढ़वाल में भारी बारिश हुई तो गंगा का जलस्तर बढ़ना तय है. ऐसे में मैदानी इलाकों के लिए परेशानी बढ़ सकती हैं.

बता दें उत्तराखंड के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. इसकी वजह से गंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है. बुधवार को भी मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल और उधमसिंह नगर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था.

Advertisement

इसके अलावा सोमवार को भी मौसम विभाग ने बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. इन इलाकों में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई थी. लोगों को बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने और सड़क पर सफर न करने और पहाड़ों के नजदीक न जाने की सलाह भी दी गई है.

जानकारी के लिए आपको बता दें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार को गंगा नदी खतरे के निशान को पार कर दिया था. बाढ़ के कारण शहरी इलाकों और कई गांवों में पानी घुस गया. इस वजह से हजारों घर पानी में डूब गए. प्रयागराज के अलावा बलिया और वाराणसी में भी गंगा नदी उफान पर है.

Advertisement
Advertisement