उत्तराखंड में मसूरी कैम्पटी मार्ग पर होटल वाइल्ड फ्लाइओवर हाउस के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. कार में कुल आठ लोग सवार थे.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. ड्राइवर काफी देर तक कार में ही फंसा रहा. बाद में गैस कटर की मदद से उसे बाहर निकाला जा सका. यह हादसा बीरागांव के पास हुआ. सड़क किनारे स्थित खोखा संचालक सोहन पंवार ने बताया कि कार बहुत स्पीड में थी. ड्राइवर मोड़ नहीं काट पाया और कार खाई में गिर गई.
कार में चार वयस्क और पांच बच्चे सवार थे. पांच घायलों को सेंट मैरी मसूरी अस्पताल में पहुंचाया गया, जबकि अन्य लोग वाहन में फंसे हुए थे. जिन्हें कटर के माध्यम से वाहन को काटकर बाहर निकाला गया. पर्यटक मुरादाबाद के बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक हादसे के शिकार पर्यटक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं. ये सभी कार में सवार होकर कैम्पटी से मसूरी वापस आ रहे थे. इसी दौरान बीच में कार एक गहरे खाई में गिर गई.
मसूरी और नैनीताल में अभी कुछ दिन पहले ही बर्फबारी हुई है. मसूरी में लाल टिब्बा और गनहिल जैसे अधिकांश पर्यटक स्थल सफेद चादर में ढके नजर आए. नैनीताल झील की आसपास की पहाड़ियां भी बर्फ से ढक गई हैं. भारी बर्फबारी के कारण अवरुद्ध धनौल्टी-मसूरी मार्ग को पहले ही बंद कर दिया गया था. गढ़वाल और कुमाऊं की पहाड़ियों पर भी भारी बर्फबारी हुई. गढ़वाल में बद्रीनाथ, केदारनाथ और औली और कुमाऊं और मुनस्यारी में भारी बर्फबारी जारी है. देहरादून में मंगलवार रात से रुक-रुककर बारिश भी जारी है.