उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता और हरिद्वार जिले की ज्वालापुर सीट से पूर्व विधायक सुरेश राठौर पर दो शादी करने का मामला सामने आने के बाद बड़ा राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है. राठौर ने हाल ही में सहारनपुर की अभिनेत्री उर्मिला सनावर के साथ अपने वैवाहिक संबंधों की सार्वजनिक घोषणा की थी.
बीजेपी ने थमाया था कारण बताओ नोटिस
इस खुलासे के बाद भाजपा की छवि पर सवाल उठने लगे, खासतौर पर ऐसे समय में जब राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू किया जा चुका है, जिसके तहत एक पत्नी के रहते दूसरी शादी करना अवैध है. भाजपा ने राठौर को अनुशासनहीनता और पार्टी की साख को नुकसान पहुंचाने के आरोप में कारण बताओ नोटिस भेजा और सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा.
जवाब न मिलने पर पार्टी से बाहर
निर्धारित समय में संतोषजनक जवाब न मिलने पर भाजपा ने सख्त कार्रवाई करते हुए राठौर को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया. पार्टी के प्रदेश महामंत्री ने स्पष्ट किया कि राठौर का आचरण पार्टी के अनुशासन और मर्यादा के खिलाफ था और इससे संगठन की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचा.
कांग्रेस ने उठाए सवाल
इस पूरे विवाद पर कांग्रेस ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा अपने नेताओं पर कानून लागू नहीं कर रही है और UCC को केवल विपक्ष के लिए हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है. कांग्रेस ने सवाल पूछा कि जब कानून सबके लिए समान है, तो राठौर पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?
क्या होगी आगे की कार्रवाई?
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या सुरेश राठौर पर UCC के तहत कोई कानूनी कार्यवाही होगी या मामला केवल पार्टी निष्कासन तक ही सीमित रहेगा?
कौन है सुरेश राठौर?
सुरेश राठौर उत्तराखंड भाजपा के पुराने और विवादों में रहे नेता हैं. हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा सीट से वह 2017 में विधायक चुने गए थे. पार्टी में उनका कद जिला और मंडल स्तर पर मजबूत माना जाता रहा है. हालांकि, राठौर का राजनीतिक जीवन विवादों से अछूता नहीं रहा. 2021 में एक महिला भाजपा कार्यकर्ता ने उन पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगाए थे, जिस मामले में जांच भी हुई. इसके बाद 2024 में उनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न और अनुसूचित जाति उत्पीड़न अधिनियम (SC/ST Act) के तहत मामला दर्ज किया गया. अब हाल ही में उनकी कथित दूसरी शादी को लेकर पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है, जिससे उनका राजनीतिक भविष्य अनिश्चित होता दिख रहा है.