scorecardresearch
 

ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा टला... गंगा में डूबते टूरिस्ट को गाइड ने बचाया

उत्तराखंड के ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा टल गया. यहां एक टूरिस्ट गंगा नदी में डूबने लगा, उसी वक्त गाइड ने अपनी सूझबूझ और साहस दिखाते हुए समय रहते उसकी जान बचा ली. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह रेस्क्यू ऑपरेशन साफ दिख रहा है, जिसमें गाइड मसीहा बनकर पहुंचा और जान बचा ली.

Advertisement
X
रिवर राफ्टिंग के दौरान बचाई टूरिस्ट की जान. (Representational image)
रिवर राफ्टिंग के दौरान बचाई टूरिस्ट की जान. (Representational image)

उत्तराखंड में ऋषिकेश की गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग के रोमांच के बीच उस समय एक पर्यटक की जान पर बन आई, जब वह तेज बहाव में बहने लगा. लेकिन वहां मौजूद राफ्टिंग गाइड ने न सिर्फ सूझबूझ दिखाई, बल्कि जान जोखिम में डालते हुए पर्यटक को सुरक्षित बाहर भी निकाला. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल है. गाइड की बहादुरी की हर जगह सराहना हो रही है.

जो वीडियो वायरल है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि राफ्टिंग के दौरान अचानक एक टूरिस्ट का संतुलन बिगड़ता है और वह गंगा में गिरकर बहने लगता है. वह पानी में मदद के लिए हाथ-पैर मारता है, तभी गाइड तेजी से रिएक्ट करता है, रस्सी और लाइफ जैकेट का इस्तेमाल कर टूरिस्ट को पकड़ता है और उसे राफ्ट तक खींच लाता है. इस दौरान अन्य टूरिस्ट भी घबराए नजर आते हैं, लेकिन गाइड की प्रोफेशनल ट्रेनिंग और त्वरित कार्रवाई की वजह से बड़ा हादसा टल जाता है.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: देहरादून समेत 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग पर भी रोक

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग गाइड की बहादुरी और पेशेवराना रवैये की जमकर तारीफ कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से भी गाइड की प्रशंसा की जा रही है. इस घटना को लेकर लोगों का कहना है कि राफ्टिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स में सुरक्षा नियमों का खास ध्यान रखना चाहिए.

Advertisement

विशेषज्ञों का मानना है कि लाइफ जैकेट पहनना, ट्रेन्ड गाइड की मौजूदगी और उचित सुरक्षा उपाय राफ्टिंग के दौरान अनिवार्य हैं. ऋषिकेश में हर साल हजारों पर्यटक राफ्टिंग का रोमांच लेने आते हैं, ऐसे में सुरक्षा में जरा सी चूक भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement