scorecardresearch
 

गंगा में डूबा NDA की तैयारी कर रहा छात्र, Video बनाने के चक्कर के गंवाई जान, नहीं मिला शव

दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने आया 17 साल का नाबालिग गंगा नदी में डूब गया. घटना का वीडियो भी सामने आया है. यूपी का रहने वाला आयुष देहरादून में रहकर NDA में जाने की तैयारी कर रहा था. उसके शव की सर्चिंग की जा रही है. मगर, अभी तक शव नहीं मिला है.

Advertisement
X
गंगा नदी में डूबा गाजियाबाद का रहने वाला आयुष (File Photo).
गंगा नदी में डूबा गाजियाबाद का रहने वाला आयुष (File Photo).

देहरादून में रहकर नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) की तैयारी कर रहा छात्र हरिद्वार में गंगा नदी में डूब गया. दोस्तों के सामने ही वह गंगा नदी में समा गया. पूरी घटना उसके दोस्त के मोबाइल फोन में रिकॉर्ड हुई है. ओम पुल से तेज धार गंगा के जल में छलांग लगाने के बाद वह किनारे पर नहीं आ सका और कुछ सेकेंंड में पानी में समा गया.

घटना के बाद से छात्र की डेड बॉडी नहीं मिली है. उसके शव की तलाश की जा रही है. मृतक छात्र का नाम आयुष पटवाल था और वह यूपी के गाजियाबाद का रहने वाला था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. 

देखें वीडियो...

 

 

ओम पुल के पास गंगा नदी में डूबा

जानकारी के मुताबिक यूपी के गाजियाबाद के प्रताप विहार के रहने वाला आयुष पटवाल पुत्र अनूप सिंह पटवाल देहरादून में रहकर एनडीए की तैयारी कर रहा था. छुट्टी होने के चलते वह अपने दोस्तों के साथ शनिवार को हरिद्वार घूमने के लिए आया हुआ था. दोपहर के वक्त सभी दोस्त ओम पुल के पास गंगा नदी में नहा रहे थे. 

आयुष पुल से नदी में गोता लगा रहा था. उसके गोता लगाने का वीडियो एक दोस्त अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहा था. घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि ओम पुल से आयुष गंगा नदी में छलांग लगाता है. पानी के तेज बहाव के साथ वह कुछ दूरी पर तैरता हुआ जाता है, लेकिन किनारे नहीं आ पाता. 

Advertisement

इसी बीच वीडियो में आवाज सुनाई देती है 'डूब गया..डूब गया' और कुछ सेकेंड बाद आयुष गंगा में समा जाता है. मौके पर मौजूद जल पुलिस को जैसे ही छात्र के डूबने की जानकारी मिलती है वह आयुष के सर्च ऑपरेशन में जुट जाती है. स्थानीय पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची थी. 

24 घंटे बीते नहीं मिला आयुष का शव

बताया गया है कि घटना को 24 घंटे पूरे होने को हैं. मगर, आयुष के शव अभी तक नहीं मिला है. जल पुलिस सहित कई टीमें सर्च ऑपरशेन में जुटी हुई हैं. आयुष के परिवार को भी घटना की जानकारी दी गई है वह लोग भी हरिद्वार पहुंचे हैं. 

एसपी हरिद्वार ने कही यह बात

मामले पर हरिद्वार सिटी एसपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि देहरादून में रहकर एनडीए की तैयारी कर रहे यूपी गायिजाबाद का छात्र गंगा नदी में डूब गया है. घटना के बाद से उसके शव की तलाश के लिए टीमें प्रयास कर रही हैं. फिलहाल छात्र का शव बरामद नहीं हुआ है. 

एसपी ने आगे कहा कि पहले भी ऐसा हादसा हुआ था, जिसमें तैरते हुए थकने के बाद युवक पानी में डूब गया था. हमारी लोगों से अपील है कि यदि उन्हें तैरना नहीं आता है तो नदी में न उतरें. ऐसा करने में बहुत खतरा है. स्नान करने के लिए रेलिंग का सहारा लें.
 

Advertisement
Advertisement