scorecardresearch
 

उत्तराखंड: बारिश से SSB अकादमी को भारी नुकसान

उत्तराखंड में भारी वर्षा और बाढ़ के कारण गढ़वाल के श्रीनगर इलाके में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की प्रशिक्षण अकादमी को भारी नुकसान पहुंचा है.

Advertisement
X

उत्तराखंड में भारी वर्षा और बाढ़ के कारण गढ़वाल के श्रीनगर इलाके में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की प्रशिक्षण अकादमी को भारी नुकसान पहुंचा है.

अकादमी के निदेशक एस बंदोपाध्याय के अनुसार, अकादमी को भारी वर्षा के कारण 100 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है और यहां सभी ट्रेनिंग कोर्स रोक दिये गए हैं. कैडेट व अधिकारियों को दूसरे स्थानों पर भेज दिया गया है.

एसएसबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारी वर्षा के कारण अकादमी के बड़े हिस्से को नुकसान पहुंचा है, जिसमें डाइनिंग, प्रशासनिक क्वाटर आदि शामिल हैं.

अधिकारी ने कहा कि दिल्ली मुख्यालय से एक दल जल्द ही यहां आयेगा और नुकसान का जायजा लेगा. उन्होंने कहा कि एसएसबी भूटान और नेपाल से लगे सीमावर्ती क्षेत्र की निगरानी करता है.

संबंधित खबरों, फोटो, वीडियो के लिए क्लिक करें:
फोटो गैलरी: स्‍वर्ग के द्वार खोलते बद्रीनाथ-केदारनाथ
फोटो गैलरी: उत्तराखंड में केदारनाथ धाम पर आई आफत
खबर: उत्तर भारत में जल प्रलय से भारी तबाही
पढ़ें: बद्रीनाथ धाम में पद्मासन मुद्रा में हैं भगवान विष्णु
पढ़ें: केदारनाथ के दर्शन से पूरी होती है बद्रीनाथ यात्रा

Advertisement
Advertisement