उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नाम और पहचान बदलकर एक युवक द्वारा लड़की से रेप करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक युवक ने सोशल मीडिया पर फर्जी नाम और पहचान के जरिए युवती को प्यार के जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर उससे कई बार रेप किया.
अब युवक पर लव जिहाद का आरोप भी लग रहा है. दरअसल ये मामला राजधानी देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र का है जहां युवक ने इंस्टाग्राम पर अपनी पहचान बदली और कई दिनों तक देहरादून की युवती से बात करता रहा. बातचीत के दौरान युवक ने लड़की को प्रेम जाल में फंसा लिया.
आरोपी मोहम्मद सादिक ने अपना नाम लकी राणा बताया था और इसी पहचान के साथ युवती से बात करता रहा. इतना ही नहीं मोहम्मद सादिक नाम का युवक लकी बनकर युवती के साथ बीते दिनों सगाई भी कर ली और जल्द शादी करने का भरोसा दिया.
हालांकि शादी से पहले ही पीड़िता को मोहम्मद सादिक की सच्चाई का पता चल गया. पीड़िता के मुताबिक सादिक ने कई बार उसके साथ संबंध भी बनाए थे. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि मोहम्मद सादिक के छोटे भाई ने हैप्पी राणा बनकर कर उसकी बहन के साथ भी दोस्ती कर ली थी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
वहीं इस मामले को लेकर एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि आरोपी द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनवाया गया था. आधार कार्ड बदल कर 'लव जिहाद' को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड का उपयोग कई बार किया है.
देहरादून के कोतवाली कैंट में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी लकी राणा उर्फ मोहम्मद सालिक के खिलाफ बलात्कार, फर्जी दस्तावेज तैयार करना और धोखाधड़ी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. (इनपुट - सागर शर्मा)