scorecardresearch
 

BJP MLA प्रणव चैम्पियन का तमंचे पर डिस्को, पार्टी बोली- कार्रवाई होगी

बीजेपी प्रचार प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा कि प्रणव चैम्पियन के खिलाफ पहले भी कार्रवाई हुई है. वे तीन महीने के लिए निलंबित किए गए हैं.

Advertisement
X
बीजेपी विधायक प्रणव सिंह चैंपियन
बीजेपी विधायक प्रणव सिंह चैंपियन

उत्तराखंड से विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन के वायरल वीडियो की बीजेपी ने कड़ी आलोचना की है. बीजेपी प्रचार प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा कि प्रणव चैम्पियन के खिलाफ पहले भी कार्रवाई हुई है. वे तीन महीने के लिए निलंबित किए गए हैं. आज जो वीडियो सामने आया है, उसकी हम निंदा करते हैं. प्रणव चैंपियन के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि उत्तराखंड के विवादित विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वे किसी से मारपीट के मामले में नहीं बल्कि शराब के नशे में तमंचों के साथ डिस्को करते दिख रहे हैं. वीडियो 2 से 3 दिन पुराना लग रहा है. इसमें वे न केवल उत्तराखंड के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं बल्कि हाथों में रिवाल्वर और एक कार्बाइन लेकर डांस भी कर रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें चैम्पियन एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी देते हुए नजर आ रहे थे. इसके बाद पत्रकार ने दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने इस पर कार्रवाई करते हुए प्रणव चैंपियन को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया था. वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी पर कार्रवाई के लिए दबाव बनाया जा रहा था.

Advertisement
Advertisement