scorecardresearch
 

कैंपटी फॉल में नहा रहे थे पर्यटक, अचानक घुस गया सांप, मच गई भगदड़- Video

मसूरी के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कैंपटी फॉल में नहा रहे पर्यटकों के बीच काला सांप घुस गया. जिससे पर्यटकों में भगदड़ मच गई. इसका वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
X
नहा रहे पर्यटकों के बीच घुसा सांप
नहा रहे पर्यटकों के बीच घुसा सांप

मसूरी के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कैंपटी फॉल में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक काले रंग का सांप पर्यटकों के बीच पहुंच गया. सांप को देखकर फॉल में नहा रहे लोगों में भगदड़ मच गई. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. बताया जाता है कि लगभग 6 फीट लंबा सांप फॉल के पानी में आ गया.

सांप आने के बाद पर्यटकों में हड़कंप बच गया और लोग जान बचाकर भागने लगे. जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. वहीं, डर के मारे कई पर्यटक पानी में गिर भी गए. हालांकि इस दौरान सांप तेजी से निकलते हुए पानी में गायब हो गया. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: गले में सांप लटकाकर उसे चूमा, फिर पिलाने लगा शराब, नशे मेंं शख्स ने सड़क पर किया तमाशा

गर्मियों के चलते अक्सर फॉल में आ जाते हैं सांप

गर्मियों के समय में अक्सर फॉल में सांप आ जाते हैं. हालांकि अब तक सांप ने किसी भी पर्यटक को नुकसान नहीं पहुंचाया है. पिछले कुछ महीने पहले भी एक सांप पर्यटकों के नहाने के दौरान बीच में घुस गया था. जिससे पर्यटक डर गए थे.

Advertisement

सैकड़ों की संख्या में नहा रहे थे लोग

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फॉल में सैकड़ों पर्यटक थे और सभी पर्यटक डुबकी लगा रहे थे. इसी दौरान कुछ पर्यटकों ने जब डुबकी लगाई और बाहर देखा तो सांप भी पहुंच गया. सांप पानी में पर्यटकों के बीच तैरने लगा. जिससे पर्यटकों में भगदड़ मच गई और लोग चिल्लाने लगे. हालांकि, कुछ ही देर में सांप फॉल से गायब हो गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement