उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक घर से 100 से ज्यादा जहरीले सांप मिलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. यह घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के मुड़िया कला गांव की है. यहां रहने वाले सरवन कुमार अपने घर की सफाई कर रहे थे. सफाई के दौरान जब उन्होंने घर के अंदर बने ईंटों के चट्टे को हटाया तो एक सांप निकल आया.
इसके बाद जब उन्होंने ईंटें हटाकर गड्ढा देखा तो वहां पर सांपों का पूरा जखीरा मौजूद था. एक के बाद एक सांप निकलने लगे जिससे पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई. घर के अन्य सदस्य और पड़ोसी भी डर से सहम गए.
घर में मिला सापों का जखीरा
परिवार ने तुरंत सपेरे को बुलाया और सभी सांपों को सुरक्षित पकड़ कर एक बड़े बर्तन में रखा. इसके बाद सभी सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया. घर की महिला सदस्य कुंती देवी ने बताया कि जिस जगह पर घर के लोग नहाते धोते हैं वहीं ईंटों का चट्टा बना हुआ था. उसी के नीचे यह सांप छिपे थे.
सांप मिलने से गांव में मचा हड़कंप
ग्रामीणों का कहना है कि घर के आसपास और भी सांप मौजूद हो सकते हैं. घटना के बाद आसपास के घरों में भी डर का माहौल है. फिलहाल सभी को सतर्क रहने के लिए कहा गया है और मकान के आसपास की सफाई की जा रही है.