एक कांवड़िया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इतना मुरीद है कि उसने भगवान शंकर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की कांवड़ उठाई है. खेलडा बागपत से आए रूपेंद्र तोमर और सोनू त्यागी ने हर की पौड़ी पर स्नान करने के बाद मोदी की मूर्ति और भगवान शंकर की मूर्ति उठाई है. वे कांवड़ के रूप में मोदी की मूर्ति और भगवान शंकर की मूर्ति को लेकर चले हैं.
दरअसल, शिव भक्त रूपेंद्र तोमर और सोनू त्यागी मोदी की मूर्ति और भगवान शंकर की मूर्ति को अपने कंधों पर उठाए हुए हैं. उनके साथ समूह में 5-6 लोग चल रहे हैं. कांवड़ के रूप में ले जाए जा रहे जल को महादेव को अर्पित किया जाएगा, लेकिन उन्होंने एक कलश भी रखा है जिसे वे प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचाना चाहते हैं. वे प्रधानमंत्री से मिलना चाहते हैं और उन्हें उम्मीद है कि भगवान शंकर उनकी यह इच्छा जरूर पूरी करेंगे.
रूपेंद्र तोमर कहते हैं कि मेरे मन में कोई प्रेरणा नहीं थी. नरेंद्र मोदी ने रामलला से मिलने का 500 साल पुराना सपना पूरा किया है, जिसका हिंदुओं को इंतजार था. तभी हमने नरेंद्र मोदी के लिए कुछ खास करने का सोचा था. जब वे तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, तब हमने तय किया था कि हम उन्हें गंगा स्नान कराएंगे. हम महादेव को गंगा जल चढ़ाएंगे और मोदी जी के लिए हमने अलग से कलश रखा है.
देखें वीडियो...
भगवान चाहेंगे तो यह अपने गंतव्य (मोदी जी) तक पहुंचेगा. सिर्फ राम मंदिर ही नहीं, अगर कोई व्यक्ति हिंदुओं के लिए काम करता है, सनातन धर्म के लिए काम करता है, तो मैं उसके लिए ऐसे काम करता रहूंगा. यह मेरी पहली यात्रा है और आगे भी इसी तरह जारी रहेगी. मोदी जी ने लाखों काम किए हैं. ऐसा एक भी काम नहीं है जो उन्होंने देश के लिए न किया हो. मैं मोदी जी से कभी नहीं मिला. हर सनातनी मोदी से मिलना चाहता है. अगर वे (भगवान) चाहेंगे तो यह सपना भी पूरा होगा. हमारे साथ 6-7 लोग हैं, लेकिन भगवान शिव शंकर और मोदी जी की कावड़ यात्रा मैंने और सोनू त्यागी ने निकाली है.