scorecardresearch
 

हिमाचल के बाद उत्तराखंड में भी 2 जनवरी तक 24 घंटे खुले रहेंगे होटल और रेस्टोरेंट, उमड़ा सैलानियों का सैलाब

नए साल के जश्न के लिए हिमाचल प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड में 30 दिसंबर 2022 से लेकर 2 जनवरी 2023 तक सभी रेस्टोरेंट और होटल 24 घंटे खुले रहेंगे. पर्यटकों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. मगर, हुड़दंग करने पर पुलिस छोड़ेगी भी नहीं. उत्तराखंड पुलिस की इस बारे में पोस्ट वायरल हो रही है.

Advertisement
X
उत्तराखंड में निति घाटी में बर्फ के पहाड़ के पास से गुजरते पर्यटक.
उत्तराखंड में निति घाटी में बर्फ के पहाड़ के पास से गुजरते पर्यटक.

उत्तराखंड में नए साल के जश्न (New Year Celebrations) के लिए देश और विदेश से आने वाले सैलानियों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. इसे देखते हुए हिमाचल के बाद उत्तराखंड की धामी सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है. 30 दिसंबर 2022 से लेकर 2 जनवरी 2023 तक सभी रेस्टोरेंट और होटल 24 घंटे खुले रहेंगे. 

सोशल मीडिया में वायरल हुई पुलिस की अपील 

इसके साथ ही उत्तराखंड पुलिस ने भी लोगों से अपील की है, “नववर्ष के स्वागत का जश्न शालीनता से मनाएं. हुड़दंग किया तो, आपका नजदीकी थाना आपकी प्रतीक्षा में है. सेवा का अवसर दें!” पुलिस की यह सोशल मीडिय पोस्ट वायरल हो गई है. पुलिस की चेतावनी है कि कानून तोड़िए और नए साल का जश्न जेल में मनाइए. 

अटल टनल में 100 से ज्यादा गाड़ियां जाम में फंस गई थीं. दो से तीन घंटे लग रहे निकलने में.

हिमाचल प्रदेश में भी 24 घंटे खुले रहेंगे होटल 

बताते चलें कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए होटलों और रेस्टोरेंट को 24 घंटे खुला रखने की इजाजत दी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पर्यटकों की सुविधा के लिए राज्य के सभी रेस्तरां, ढाबे, चाय के स्टॉल और भोजनालय आदि 2 जनवरी 2023 की रात तक मालिकों की इच्छा के अनुसार 24X7 खुले रहेंगे. 

Advertisement

सीएम बोले- आगे भी जारी रह सकती है व्यवस्था 

इस संबंध में शिमला के विधायक हरीश जनार्थ, मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ और कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी के आग्रह और सुझाव पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू फैसला लिया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि इन प्रतिष्ठानों के मालिक उचित कानून व्यवस्था बनाए रखें, तो सरकार इस व्यवस्था को जारी रखने पर विचार कर सकती है. 

ट्रैफिक जाम को सुलझाना पुलिस के लिए चुनौत 

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यटकों से कोविड-19 उचित व्यवहार अपनाने का भी आग्रह किया. गौरतलब है कि सिर्फ मंगलवार के दिन करीब 2000 वाहनों में में पर्यटक मनाली पहुंचे हैं. जैसे-जैसे नए साल के जश्न का समय करीब आता जा रहा है, सैलानियों की संख्या और बढ़ती जा रही है. मनाली पुलिस के लिए ट्रैफिक जाम की समस्या को सुलझाना चनौती साबित हो रहा है. 

Advertisement
Advertisement