scorecardresearch
 

हरिद्वार: CM पुष्कर सिंह धामी ने चौके-छक्के लगाकर किया, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन, Video

हरिद्वार में 9 करोड़ रुपये की लागत से बने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया. इस डे-नाइट स्टेडियम में स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. विधायक आदेश चौहान की गेंद पर मुख्यमंत्री ने चौके-छक्के लगाकर जनता का उत्साह बढ़ाया. स्टेडियम के उद्घाटन के मौके पर सीएम धामी ने कहा कि यह परियोजना हरिद्वार के विकास में मील का पत्थर साबित होगी.

Advertisement
X
सीएम धामी ने क्रिकेट में आजमाया हाथ
सीएम धामी ने क्रिकेट में आजमाया हाथ

हरिद्वार में खेल प्रेमियों को एक नई सौगात मिली है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के नव निर्मित क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने हरिद्वार के रानीपुर विधायक आदेश चौहान की गेंद पर चौके-छक्के लगाकर दर्शकों को रोमांचित किया. यह स्टेडियम 9 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है और इसमें डे-नाइट मैच की सुविधाएं  हैं.

स्टेडियम के उद्घाटन के मौके पर सीएम धामी ने कहा कि यह परियोजना हरिद्वार के विकास में मील का पत्थर साबित होगी और स्थानीय खिलाड़ियों को बड़ा मंच प्रदान करेगी. साथ ही उन्होंने हरिद्वारवासियों को बधाई देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए उत्तराखंड का दशक के संकल्प को पूरा करने में यह स्टेडियम एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि युवाओं में खेलों के प्रति एक नया विश्वास जागृत होगा और वो दिन दूर नहीं जब उत्तराखंड देवभूमि के साथ ही ‘खेल प्रतिभाओं की भूमि’ के नाम से भी पहचाना जाएगा.

 

नए स्टेडियम में डे-नाइट मैच भी खेले जाएंगे

इस अवसर पर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि स्टेडियम में उच्च गुणवत्ता की घास, अच्छी पिच, और आधुनिक लाइटिंग की सुविधाएं हैं ताकि रात्रि मैच भी आयोजित किए जा सकें. उन्होंने कहा कि इस परियोजना को पूरा करने में सवा साल का समय लगा और स्टेडियम की क्षमता लगभग 5000 दर्शकों की है. भविष्य में स्टैंड्स का विस्तार कर इसे और बढ़ाने की योजना है.

Advertisement

स्टेडियम 9 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ

स्टेडियम का निर्माण खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया गया है, जिसमें नेट और अन्य सुरक्षा सुविधाएं शामिल हैं. एचआरडीए की टीम ने इस परियोजना में वानखेड़े स्टेडियम के विशेषज्ञों से सुझाव लेकर इसे और बेहतर बनाने की कोशिश की है. स्टेडियम अब पूरी तरह चालू रहेगा और प्रगति के साथ इसमें और सुधार किए जाते रहेंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement