scorecardresearch
 

नशे में ड्राइविंग की तो होगा 10 हजार चालान और लाइसेंस निलंबन, नए साल पर गुरुग्राम पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी

नए साल के मौके पर गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. नशे में वाहन चलाने पर 10 हजार रुपये जुर्माना और तीन महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया जाएगा. यात्रियों से तय पार्किंग स्थलों का उपयोग करने और नियमों का पालन करने की अपील की गई है.

Advertisement
X
नए साल के मौके पर गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की. (PTI image)
नए साल के मौके पर गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की. (PTI image)

नए साल के जश्न को सुरक्षित और सुचारु बनाने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने साफ किया है कि नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे मामलों में 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित रहेगा.

गुरुग्राम पुलिस के अनुसार नए साल की रात शहर में वाहनों की आवाजाही बढ़ जाती है. इसे देखते हुए यातायात व्यवस्था को मजबूत किया गया है. यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करें. सड़क किनारे या अवैध तरीके से पार्किंग करने पर वाहनों को टो किया जाएगा.

नए साल के जश्न को लेकर एडवाइजरी जारी

पुलिस ने शहर में कई स्थानों को निर्धारित पार्किंग के रूप में चिन्हित किया है. इनमें लीजर वैली की पक्की और कच्ची पार्किंग, साइबर हब, केओडी, उबर ऑफिस, हुडा जिमखाना, मचान, हुडा ग्राउंड और सेक्टर-29 की टैक्सी पार्किंग शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि इन स्थानों का उपयोग कर यातायात जाम और अव्यवस्था से बचा जा सकता है.

नशे में वाहन चलाने की घटनाओं को रोकने के लिए जगह जगह चेकिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे. ट्रैफिक पुलिस की टीमें मौके पर तैनात रहेंगी और जरूरत पड़ने पर यात्रियों की मदद करेंगी. पुलिस ने बताया कि किसी भी तरह की सहायता के लिए लोग हेल्पलाइन नंबर 112 और 1095 पर संपर्क कर सकते हैं.

Advertisement

नशे में वाहन चलाने वालों पर होगा सख्त एक्शन

गुरुग्राम पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नए साल का जश्न जिम्मेदारी के साथ मनाएं. नियमों का पालन करें, नशे में वाहन न चलाएं और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें. पुलिस का कहना है कि सभी के सहयोग से ही नया साल सुरक्षित और खुशहाल बनाया जा सकता है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement