देहरादून में धमाका होने से आठ लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि धमाका मोर्टार में हुआ जिसके बाद हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस और अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा और घटना की जांच शुरू की.
देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में एक कबाड़ की दुकान में धमाका होने से आठ लोग घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में सभी घायलों को अस्पताल भेजा है जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दुकान में मोर्टार को तोड़ने के प्रयास में हादसा हुआ है.
जांच में जुटी पुलिस
देहरादून के नगर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम से बम धमाके की सूचना के बाद पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची जहां पाया गया कि कबाड़ की दुकान में धमाका हुआ है. फिलहाल पूरे क्षेत्र की जांच की जा रही है कि आखिर हादसे के पीछे वजह क्या थी. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में धमाका होना पाया गया है. इसके विषय में अभी जांच की जा रही है.
मोर्टार तोड़ते वक्त हुआ ब्लास्ट
पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. जानकारी के अनुसार मोर्टार को तोड़ते वक्त बड़ा ब्लास्ट हुआ. हालांकि पूरे मामले की अधिकारी खुद अपडेट ले रहे हैं. वहीं सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां कुछ घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं घटना के बाद आसपास के इलाकों में लोगों में दहशत का आलम है.