scorecardresearch
 

उत्तराखंड: देहरादून में 125 KG डायनामाइट बरामद, पुलिस ने विस्फोटकों के साथ 3 लोगों को दबोचा

देहरादून में पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं. यह विस्फोटक सामग्री न केवल बड़ी मात्रा में थी, बल्कि इसकी अवैध तस्करी और इसका गलत उपयोग किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकता था.

Advertisement
X
देहरादून में डायनामाइट की बड़ी खेप बरामद, 125 किलो विस्फोटक के साथ तीन गिरफ्तार (Photo: ITG/ Ankit Sharma)
देहरादून में डायनामाइट की बड़ी खेप बरामद, 125 किलो विस्फोटक के साथ तीन गिरफ्तार (Photo: ITG/ Ankit Sharma)

Dehradun Dynamite Case: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस को सघन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन लोगों को संदिग्ध हालत में पकड़ा. जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से पांच पेटियों में रखा हुआ 125 किलोग्राम डायनामाइट बरामद हुआ.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्त इस विस्फोटक को बिना किसी अनुमति के लेकर जा रहे थे, जिससे यह साफ होता है कि इनका इरादा संदिग्ध था. फिलहाल तीनों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह विस्फोटक कहां से लाया गया और कहां ले जाया जा रहा था.

यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar Kanwar Yatra: दिल्ली-देहरादून हाइवे और गंगा नहर रूट पर भारी वाहनों की एंट्री बैन, कांवड़ियों के लिए एक लेन रिजर्व, जानिए पूरा प्लान

पुलिस ने इस कामयाबी को सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम बताया है. समय रहते यह विस्फोटक जब्त नहीं होता, तो किसी बड़ी घटना का खतरा हो सकता था. इस सफलता के बाद पुलिस ने आरोपियों से विस्तृत पूछताछ शुरु कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि विस्फोटक सामग्री कहां से लाई गई थी और इसका क्या मकसद था.

Advertisement

125 किलोग्राम डायनामाइट से कितना नुकसान हो सकता है?

125 किलोग्राम डायनामाइट का विस्फोट बहुत भयावह नुकसान कर सकता है, क्योंकि डायनामाइट एक शक्तिशाली विस्फोटक है जिसमें नाइट्रोग्लिसरीन होता है. इसका मतलब है कि 125 किलो डायनामाइट लगभग 156 किलो TNT के बराबर ऊर्जा पैदा कर सकता है. इतनी मात्रा में विस्फोट से कई मीटर के दायरे में इमारतें, ईंट की दीवारें और खिड़कियां पूरी तरह नष्ट हो सकती हैं, साथ ही इससे उड़ने वाले मलबे और शॉकवेव से गंभीर चोट या मौत हो सकती है.

खुले क्षेत्र में इसका घातक दायरा कई मीटर तक हो सकता है, और यह आसपास की संरचनाओं को अस्थिर कर सकता है, जिससे इमारतें ढह सकती हैं. हालांकि, सटीक नुकसान का दायरा विस्फोट के स्थान, आसपास की स्टक्चर्स और सुरक्षा उपायों पर निर्भर करता है.

यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement