scorecardresearch
 

अंदरूनी घमासान पर मनीष तिवारी ने कांग्रेस आलाकमान को लेकर कही ये बात

मनीष तिवारी ने असम, पंजाब और उत्तराखंड में हुए सियासी संकट को लेकर एक तस्वीर खींची. जिसमें बताया कि तीनों राज्यों में पार्टी के अंदरूनी हालात कितने एक समान थे.

Advertisement
X
मनीष तिवारी ने कांग्रेस आलाकमान पर निशाना साधा है (फाइल फोटो)
मनीष तिवारी ने कांग्रेस आलाकमान पर निशाना साधा है (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस नेता ने साधा आलाकमान पर निशाना
  • कांग्रेस में चल रहे अंदरूनी संकट पर जताया रोष

उत्तराखंड में कांग्रेस में चल रहे अंदरूनी संकट के बीच कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने गुरुवार को पार्टी के नेतृत्व पर कटाक्ष किया. पूर्व सीएम और उत्तराखंड कांग्रेस अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत द्वारा ट्विटर पर पोस्ट करने के एक दिन बाद मनीष तिवारी ने कहा कि उन्हें कभी-कभी लगता है कि उनके लिए आराम करने का समय है.

मनीष तिवारी ने असम, पंजाब और उत्तराखंड में हुए सियासी संकट को लेकर एक तस्वीर खींची. जिसमें बताया कि तीनों राज्यों में पार्टी के अंदरूनी हालात कितने एक समान थे.

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कांग्रेस आलाकमान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि असम के वर्तमान सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने जुलाई 2014 में कांग्रेस छोड़ दी थी और एक साल बाद तत्कालीन सीएम तरुण गोगोई और पार्टी आलाकमान के साथ मतभेदों का हवाला देते हुए बीजेपी में शामिल हो गए थे. हिमंत ने कहा था, 'राहुल की हरकतें उनकी बातों से मेल नहीं खातीं.

इसी तरह पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस साल की शुरुआत में अपनी पार्टी बनाने और बीजेपी के साथ गठबंधन करने के लिए कांग्रेस छोड़ दी. उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर औऱ पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच मतभेद भी सार्वजनिक हो गए थे.

Advertisement

कैप्टन अमरिंदर का पार्टी आलाकमान से भी मतभेद था. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे एक पत्र में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि मैं वास्तव में आपके आचरण से बहुत आहत हूं.

Advertisement
Advertisement