scorecardresearch
 

Uttarakhand: खतरनाक बारिश से तबाही के हालात, चमोली के पीपलकोटी में गाड़ियां फंसी, औली और जोशीमठ में भी आफत

चमोली जिले में मई महीने में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है. पीपलकोटी के पास मंगनी गदेरा उफान पर आ गया जिससे बद्रीनाथ मार्ग पर तीन गाड़ियां फंस गईं. औली और जोशीमठ जैसे पर्यटन स्थलों पर भी तेज बारिश का रौद्र रूप देखने को मिला. अचानक आई इस बारिश से नुकसान की आशंका बनी हुई है.

Advertisement
X
चमोली में मूसलाधार बारिश से तबाही
चमोली में मूसलाधार बारिश से तबाही

मई के महीने में उत्तराखंड के चमोली जिले में मूसलाधार बारिश का खौफनाक रूप देखने को मिल रहा है. पीपलकोटी में हुई तेज बारिश से मंगनी गदेरा उफान पर आ गया. ऐसा लग रहा था जैसे ऊपर कहीं बादल फटा हो. गदेरा अपने साथ मलवा, पत्थर और काला पानी लेकर तेजी से बह रहा था.

इस भारी बारिश की वजह से बद्रीनाथ मार्ग के पास तीन गाड़ियां इस गधेरे में फंस गईं. राहत की बात यह है कि फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है, लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है.

चमोली जिले में मूसलाधार बारिश से खौफ का माहौल

दूसरी तरफ उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल औली और जोशीमठ में भी तेज बारिश का कहर देखने को मिला. औली में महज पांच मिनट में इतनी तेज बारिश हुई कि हर तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा. जमीन पर जगह-जगह पानी भर गया और कुछ जगहों पर तालाब जैसे हालात बन गए.

स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए यह बारिश परेशानी का कारण बन गई है. आमतौर पर मई के महीने में पहाड़ों में गर्मी का असर देखने को मिलता है, लेकिन इस बार मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ है.

Advertisement

पर्यटकों के लिए बारिश परेशानी का सबब बनी 

बारिश का यह अचानक और रौद्र रूप चिंता का विषय है क्योंकि इससे कभी भी कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. प्रशासन अलर्ट मोड पर है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement