scorecardresearch
 

उत्तराखंड: जेपी नड्डा बोले- कोरोना की वजह से गई ट्रंप सरकार, लेकिन भारत में PM मोदी ने लिए कड़े फैसले

जेपी नड्डा 120 दिन के 'प्रवास' पर हैं. इन 120 दिनों में वह देश के अलग-अलग राज्यों में जाएंगे और बीजेपी को मजबूत करेंगे. उन्होंने अपनी इस यात्रा की शुरुआत उत्तराखंड से की. बीजेपी ने यह फैसला बिहार चुनाव के परिणाम के बाद पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और पुंडुचेरी में होने वाले चुनाव के मद्दनेजर लिया है.

Advertisement
X
बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में पीएम मोदी की तारीफ की.
बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में पीएम मोदी की तारीफ की.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तराखंड में नड्डा ने की मोदी सरकार की तारीफ
  • 'हमनें जान है तो जहान है के सिद्धांत पर काम किया'

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अमेरिका में कोरोना महामारी के कुप्रबंधन के चलते राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप हार गए लेकिन भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामारी संकट से निपटने के लिए लॉकडाउन जैसे कड़े फैसले लिए.

उत्तराखंड में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि अमेरिका ने स्वास्थ्य की बजाए अर्थव्यवस्था को तवज्जो दी लेकिन हमने जान है तो जहान हैं सिद्धांत पर काम किया. पीएम मोदी ने लॉकडाउन जैसा सख्त फैसला लिया. पांच दिसंबर को बीजेपी अध्यक्ष उत्तराखंड पहुंचे हैं. उन्होंने हरिद्वार में साधु-संतों से मुलाकात की और हरिद्वार में मौजूद काली मंदिर में पूजा पाठ भी किया.

दरअसल, जेपी नड्डा 120 दिन के 'प्रवास' पर हैं. इन 120 दिनों में वह देश के अलग-अलग राज्यों में जाएंगे और बीजेपी को मजबूत करेंगे. उन्होंने अपनी इस यात्रा की शुरुआत उत्तराखंड से की. बीजेपी ने यह फैसला बिहार चुनाव के परिणाम के बाद पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और पुंडुचेरी में होने वाले चुनाव के मद्दनेजर लिया है. इतना ही नहीं बीजेपी इस यात्रा के जरिए 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भी तैयारी कर रही है.

Advertisement

अपनी इस यात्रा के दौरान पार्टी के नेताओं के साथ-साथ नड्डा पार्टी के सभी विधायकों और सांसदों से भी मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि अपनी इस यात्रा के दौरान नड्डा बड़े राज्यों में तीन दिन और छोटे राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में दो दिन ठहरेंगे.

बिहार चुनाव में मिली जीत के बाद बीजेपी उत्साह से लबरेज नजर आ रही है. जेपी नड्डा पूरे चुनावी मूड में नजर आ रहे हैं. हाल ही में हैदराबाद निकाय चुनाव में ऐतिहासिक प्रदर्शन पर नड्डा ने टीआरएस और ममता बनर्जी की टीएमसी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, ममताजी के पांव के नीचे से पश्चिम बंगाल की धरती खिसक चुकी है, उनको जनता ने रिजेक्ट कर दिया है इसलिए आपने देखा होगा कि गाहे-बगाहे उनकी बौखलाहट सामने उभरकर आती है जो इस बात को बताती है कि बंगाल की जनता उन्हें जाने का आदेश देने के लिए तैयार बैठी है.

उन्होंंने आगे कहा कि, जब हैदराबाद के चुनाव चल रहे थे तो मुझे उलाहना दी गई थी कि गली के चुनाव में भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष आया है और उस समय भी हमने कहा था कि ये एक तरीके से हैदराबाद की जनता का निरादर है.

देखें- आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement