उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां 20 वर्षीय पोस्टमास्टर की जंगली भालू के हमले में मौत हो गई. हरियाणा का रहने वाला यह युवक कपकोट के खड़लेख क्षेत्र में ड्यूटी पर था और डाक बांटने जा रहा था, तभी रास्ते में उस पर जंगली भालू ने हमला कर दिया. घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद उसका शव खाई से रेस्क्यू कर निकाला.
जानकारी के अनुसार, यह घटना बागेश्वर जिले के कपकोट ब्लॉक स्थित खड़लेख क्षेत्र की है. हरियाणा के पानीपत का रहने वाला 20 वर्षीय यश शर्मा कपकोट के खड़लेख में पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत था. वह 8 जुलाई की सुबह साइकिल से डाक बांटने के लिए निकला था. इसी दौरान घने जंगल के पास एक जंगली भालू ने उस पर हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें: जब भालू ने किया हमला... शख्स ने मरने का नाटक कर ऐसे बचाई जान, भाग निकला चंगुल से
भालू के हमले में यश गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क किनारे गहरी खाई में गिर गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भालू ने उसके चेहरे को बुरी तरह नोच डाला था. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ को दी.
सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे के रेस्क्यू के बाद यश का शव खाई से बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वन विभाग को घटना की जानकारी दी गई है. इस हादसे के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में जंगली जानवरों की सक्रियता लगातार बढ़ रही है. ऐसे में वन विभाग को सुरक्षा के पर्याप्त उपाय करने चाहिए.