
सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र के अग्रिम चौकियों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने गढ़वाल के अग्रिम इलाकों में तैनात बलों की परिचालन और प्रशासनिक तत्परता की समीक्षा की. सेना प्रमुख ने सीमा सुरक्षा में लगे जवानों से संवाद किया और उनकी लगन, सहनशक्ति को सराहा. उन्होंने ऑपरेशनल तैयारियों को उच्च स्तर पर बनाए रखने और सतर्कता के महत्व पर खासतौर से जोर दिया.
दोपहर बाद, जनरल द्विवेदी ने ज्योतिर्मठ, उत्तराखंड में पहली बार स्थापित 'Ibex Tarana 88.4 FM' कम्युनिटी रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया. यह रेडियो स्टेशन स्थानीय लोगों के लिए जानकारी, नॉलेज शेयरिंग और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 'शराब पीने हमारे पास आते थे पाकिस्तानी सेना के अफसर...', पूर्व सेना प्रमुख ने बताया सीक्रेट

Ibex Tarana रेडियो स्टेशन पर क्या बोले सेना प्रमुख?
सेना प्रमुख ने बताया कि स्टेशन से शिक्षा, पर्यावरण, मौसम, मनोरंजन, रोजगार, आपदा तैयारी, पर्यटन, स्वास्थ्य और पारंपरिक कला पर विभिन्न कार्यक्रम ब्रॉडकास्ट किए जाएंगे.
अपने उद्घाटन भाषण में सेना प्रमुख ने कहा, "Ibex Tarana सिर्फ एक रेडियो स्टेशन नहीं है, यह युवाओं की आवाज को उभारने का एक सशक्त माध्यम है. यह समुदाय को एकजुट करेगा, स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा देगा और लोगों को उनकी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का काम करेगा."
यह भी पढ़ें: कितना अहम होता है फील्ड मार्शल, जिस पद पर हुआ पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर का प्रमोशन

सेना प्रमुख ने पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित
इस मौके पर सेना प्रमुख ने राष्ट्र निर्माण और सामाजिक विकास में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए वरिष्ठ पूर्व सैनिकों को 'Veterans Achievement Award' से भी सम्मानित किया. यह पुरस्कार उन लोगों के समर्पण और सेवा की मान्यता है जिन्होंने देश की उन्नति में अहम भूमिका निभाई है.