scorecardresearch
 
Advertisement

Yogi सरकार का बड़ा फ़ैसला, गायों के लिए 'अभिनव एंबुलेंस', क्या है यह ये योजना?

Yogi सरकार का बड़ा फ़ैसला, गायों के लिए 'अभिनव एंबुलेंस', क्या है यह ये योजना?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गायों के इलाज के लिए बड़ा फैसला किया है. योगी सरकार अब प्रदेश में गायों के इलाज के लिए Abhinav Ambulance शुरू करने वाली है. इस Ambulance Service के शुरू होने के बाद गाय बिना किसी देरी के Veterinary Hospital भेजी जा सकेंगी. वहीं सरकार गौवंश को बढ़ावा देने के लिए पशुपालकों के लिए भी योजना शुरू करने वाली है. Abhinav Ambulance Service योजना के तहत कुल मिलाकर 515 Ambulances चलेंगी. इस Ambulance में एक Veterinary Doctor और दो Veterinary Staff होंगे. ये सभी 24 Hours Ambulance Service में मौजूद रहेंगे. खास बात ये है कि योगी सरकार इस योजना को पूरी तरह सफल बनाने के लिए एक कॉल सेंटर भी बनाने जा रही है. देखिए ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement