scorecardresearch
 
Advertisement

UP Monsoon: यूपी के पूर्वांचल में बाढ़ में फंसे लोग, कमांड सेंटर ऐसे कर रहा मदद

UP Monsoon: यूपी के पूर्वांचल में बाढ़ में फंसे लोग, कमांड सेंटर ऐसे कर रहा मदद

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इन दिनों बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. वाराणसी में बाढ़ के हालात को देखते हुए नगर निगम और प्रशासन अलर्ट पर है. प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. बाढ़ से बिगड़े हाल को देखते हुए प्रशासन ने पीड़ितों के लिए एक कंट्रोल रूम भी सेट कर दिया है. वाराणसी नगर निगम आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि इन फुटेज के जरिए ये पता चल जाता है कि बाढ़ में कौन कहां फंसा है, जिसके बाद हम प्रशासन और पुलिस को सूचित कर देते हैं. उन्होंने बताया इस सेंटर का इस्तेमाल पहले ट्रैफिक और कोरोना के समय भी किया गया था. 0542 2508550 पर कॉल कर बाढ़ पीड़ितों को नाव या शेल्टर होम तक जाने की मदद मिल सकती है.

Advertisement
Advertisement