scorecardresearch
 
Advertisement

UP Weather: 22 जिलों में बाढ़ का कहर, देखें वाराणसी-प्रयागराज से लेकर बांदा का हाल

UP Weather: 22 जिलों में बाढ़ का कहर, देखें वाराणसी-प्रयागराज से लेकर बांदा का हाल

UP Floods: इन दिनों उत्तर प्रदेश में बाढ़ का कहर देखा जा रहा है. राज्य के 22 जिलों की सड़कें और गलियां बाढ़ के पानी में डूबी हुई हैं. गंगा में उफान से बाढ़ की स्थिति भयावह है. बाढ़ के चलते लोग अपने घरों को छोड़ शेल्टर होम में रहने को मजबूर हैं. बाढ़ से बिगड़े हाल को देखते हुए प्रशासन ने पीड़ितों के लिए एक कंट्रोल रूम भी सेट कर दिया है. ऐसे में नगर निगम और प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. वाराणसी में गंगा खतरे के निशान से 87 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. देखें ये वीडियो.

Torrential rains have hit Uttar Pradesh districts. River Ganges and Yamuna are in spate due to which daily life has been affected utmost. Due to increase in water level of river the main areas of Varanasi have been flooded. The administration has issued helpline number. Watch this video.

Advertisement
Advertisement