scorecardresearch
 
Advertisement

UP Madrasa Politics: तालीम में कैसे हो सुधार? मदरसों के सर्वे में जुटी सरकार

UP Madrasa Politics: तालीम में कैसे हो सुधार? मदरसों के सर्वे में जुटी सरकार

यूपी में ऐसे मदरसों से सवाल पूछे जाने का अभियान शुरू हो चुका है जो मान्यता प्राप्त नहीं है. जोरशोर से जारी इस अभियान की रिपोर्ट हर जिले में अगले महीने शासन को भेजी जानी है. अब मदरसों से सवाल हैं तो सियासी बवाल होना लाजमी है. यूपी सरकार के आदेश के बाद अधिकारी पूरी ताकत के साथ इस अभियान में जुट गए हैं. ना कोई कोताही, ना कोई ढिलाई. सरकार ने जो 11 सवाल तय किए हैं उनके इर्द गिर्द हर मदरसे की जांच का ताना बाना बुना जा रहा है. देखिए ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement