उत्तर प्रदेश में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन के तहत कल 9 अप्रैल को 27 सीटों पर मतदान किया जाएगा. सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे जबकि 12 अप्रैल को मतगणना होगी.एमएलसी चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है. चुनाव आयोग का दावा है कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे साथ ही साथ मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को भी तैनात किया जाएगा.