संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को भारतीयों का डीएनए एक बताते हुए कहा कि भारत में रहने वाले कोई भी धर्म के हों, सबसे पूर्वज एक ही हैं. इसके अलावा उन्होंने लिंचिंग करने वाले को हिदुत्व के विरोधी कहा है. इस पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने मोहसिन रजा ने कहा कि मोहन भागवत और हमारे प्रधानमंत्री ने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि सभी भारतवासी एक है. इसके अलावा उन्होंने विपक्षी दलों पर देश में लोगों को बांटने का आरोप लगाया.इस वजह से वे लोग संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं. देखें वीडियो.